आवाज लगाते हैं
लौट आ जाने वाले ,तुझे हम बुलाते हैं,
आवाज तुझे हम लगाए जाते हैं।
क्या तुझको मेरी आवाज नही आती,
दर्द से भीगी हम आवाज लगाते हैं।
आज तक न भूले हम तुमको,
क्या तुमको हम याद आते हैं।
तुम अब तक न आए हम आस में हैं बैठे,
हमने तो सुना जाने वाले लौटके आते हैं।
वो देश कौन सा है जहाँ तुम गए,
उस देश तक क्या मेरे संदेशे न जाते हैं।
Ravi Goyal
10-Sep-2021 10:39 AM
Waah bahut khoob 👌👌
Reply
Renu Singh"Radhe "
10-Sep-2021 10:14 AM
Nice
Reply